
बिलासपुर। एसीसीयू और तोरवा पुलिस ने देवरीडीह में किराए का मकान लेकर शहर में गांजा खपाने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपित युवक बिहार और ओडिशा के रहने वाले हैं। युवकों के कब्जे से 52 किलो गांजा जब्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
कोतवाली सीएसपी पूजा कुमार ने बताया कि एसीसीयू की टीम को सूचना मिली थी कि देवरीडीह में किराए का मकान लेकर रहने वाले दो युवक शहर में गांजा खपा रहे हैं। युवकों ने ओडिशा से गांजा मंगाकर अपने मकान में छुपा रखा है। इसकी जानकारी अधिकारियों को दी गई। एसीसीयू और तोरवा पुलिस की टीम ने मौके पर दबिश देकर बिहार के छपरा जिला अंतर्गत गोपालगंज में रहने वाले अमित कुमार सिंह और ओडिशा के बलांगिर जिला अंतर्गत सेनताल थाना क्षेत्र के कंकिल निवासी सुब्रत मिहिर उर्फ सीबू को पकड़ लिया। उनके कब्जे से पुलिस ने 52 किलो गांजा जब्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है। आरोपित युवकों को न्यायालय में पेश किया गया है।