
बिहार के बेगुसराय स्थित आइटीआइ में कैंपस सलेक्शन के बाद 120 युवकों को नौकरी देने का झांसा देकर शहर लाया गया। यहां पर युवकों को होटल में ठहराकर कथित एचआर भाग निकला। इधर धोखाधड़ी की आशंका पर युवक कोतवाली थाने पहुंच गए। कोतवाली पुलिस ने युवकों से आवेदन लेकर चलता कर दिया है।
बिहार के बेगुसराय में रहने वाले आदित्य कुमार ने बताया कि वे ताजपुर के गौतम बुद्ध तकनीकी आइटीआइ में पढ़ाई करते हैं। उन्होंने बताया कि संस्थान में दिल्ली की एक कंपनी की ओर से कैंपस सलेक्शन का आयोजन किया गया। इसमें 200 से अधिक बेरोजगार शामिल हुए। इनमें से 120 बेरोजगारों का चयन पुणे स्थित एक फर्म में होना बताया गया। कंपनी भैरव इंजीनियरिंग के कथित एचआर राकेश कुमार ने बताया कि उन्हें 25 हजार रुपये महीने सैलरी मिलेगी। कैंपस सलेक्शन में 120 बेरोजगारों को नौकरी देने की बात कहकर ट्रेन से बिलासपुर लाया गया। युवकों ने बताया कि उनसे टिकट और खाने के नाम पर पहले से ही रुपये ले लिए गए। यहां पर युवकों को दो होटलों में ठहराया गया। युवकों से दस्तावेज तैयार करने के नाम पर छह हजार 500 रुपये लिए गए। रुपये मिलने के बाद कथित एचआर भाग निकला है। धोखाधड़ी की आशंका पर युवक कोतवाली थाने पहुंच गए। युवकों ने धोखाधड़ी की शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने युवकों से लिखित शिकायत ले ली है।