
राजनांदगाँव: एबिस पहल की पहली वर्षगाँठ रायपुर के सयाजी होटल में आयोजित नोनी जोहर कार्यक्रम के तीसरे संस्करण में मनाया गया, जिसमें प्रदेश भर से सामाजिक कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।
कार्यक्रम में एबिस पहल की उपलब्धियों को उजागर करने के लिए एक कॉफी टेबल बुक का विमोचन अभिनेत्री अरुणिता झा द्वारा किया गया। एबीआईएस पहल पांच मुख्य क्षेत्रों—शिक्षा, पोषण, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण, और पर्यावरण संरक्षण—में कार्य करते हुए दस हजार से अधिक लोगों को लाभान्वित कर रहा है। कार्यक्रम में एबिस की ईएसजी प्रमुख डॉ. पौलोमी बनर्जी ने पहल की सफलता में सहयोगात्मक प्रयासों की भूमिका के बारे मे बताया । इसके अलावा इस कार्यक्रम में तीन सौ से अधिक स्वयंसेवकों सहित यूनिसेफ प्रतिनिधि अभिषेक सिंह, सोशल एवं बिहेवियर चेंज स्पेशलिस्ट शिवेन्द्र कुमार दुबे, मैनेजर सीएसआर महिमा सोनी, असिस्टेंट मैनेजर सीएसआर अब्राहम डेनियल, मैनेजर ईएसजी और फील्ड कोऑर्डिनेटर भूमिका साहू के योगदान को भी सराहा गया, जिन्होंने इस पहल के प्रभाव और पहुंच को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।