
राजनांदगाँव : जिले में सुपोषण अभियान के तहत एबीस ग्रुप के सहयोग से सृजन सामाजिक संस्था द्वारा संचालित पहल कार्यक्रम अंतर्गत ग्राम तोरणकट्टा में सुपोषण जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।
कुपोषण की दर कम करने के उद्देश्य से चलाये जा रहे पहल कार्यक्रम अंतर्गत ग्राम तोरणकट्टा में गर्भवती महिला, शिशुवती माता, किशोरी बालिका और स्व सहायता समूह की महिलाओं की बैठक की गई, जिसमें मुख्य रूप से स्वास्थ्य और पोषण के सम्बन्ध में विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में किशोरवस्था के दौरान की सावधानियों एवं मानसिक स्वास्थ्य पर भी किशोरी बालिकाओं के साथ बातचीत की गई। स्वास्थ्य व पोषण आधारित नारों के साथ सुपोषण जागरूकता रैली भी गाँव में निकाली गई, जिसमें किशोरी बालिका के साथ छोटे बच्चों ने भी साथ दिया।
जिला प्रशासन के विशेष सहयोग व मार्गदर्शन में सृजन एबीस पहल कार्यक्रम के अंतर्गत राजनांदगाँव के विभिन्न ग्रामों में अति गंभीर कुपोषित बच्चों की ऐप के माध्यम से मॉनिटरिंग एवं विशेष देखरेख भी की जा रही है, ताकि जल्द से जल्द वे बच्चे सामान्य श्रेणी में स्थान ले पाये। कार्यक्रम में आंगनबाडी कार्यकर्त्ता श्रीमती प्रिया साहू, मितानिन श्रीमती सीमा साहू, महेश साहू, सुश्री हिना खान,सुश्री तेजस्विनी और सुश्री रुखमनी साहू विशेष रूप से उपस्थित थे।