
राजनांदगाँव: जिले में कुपोषण के विरुद्ध अभियान के तहत एबिस ग्रुप के सहयोग से सृजन सामाजिक संस्था द्वारा संचालित पहल कार्यक्रम के तहत ग्राम लिटिया में स्वास्थ्य एवं पोषण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 146 लोगों ने स्वास्थ्य जाँच करवायी।
विशेष रूप से बच्चों, किशोरिओं और महिलाओं के लिए ग्राम पंचायत लिटिया में आयोजित स्वास्थ्य एवं पोषण शिविर में जनरल फिजिशियन डॉ सत्येंद्र दुबे, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ हर्षा दुबे और बाल रोग विशेषज्ञ डॉ हेमंत चौहान की उपस्थिति में बच्चों, किशोरी बालिकाओं, गर्भवती महिलाओं सहित ग्रामीण जनों का स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यकता अनुसार दवाओं का वितरण किया गया। इस अवसर पर सरपंच कृष्णा भारतीसरपंच कृष्णा भारती, मितानिन श्रीमती कुंती बाई,श्रीमती अनिता बाई, श्रीमती शांति बाई,श्रीमती शशि वर्मा, श्रीमती किरण बाई, श्रीमती खेमा बाई, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती लेन बाई, श्रीमती सरिता ख़ुटेल एवं श्रीमती दिनेश्वरी वर्मा विशेष रूप से उपस्थित थे।
कार्यक्रम में महिला बाल विकास विभाग और स्वास्थ्य विभाग का विशेष सहयोग प्राप्त हो रहा है।एबिस सृजन पहल कार्यक्रम अंतर्गत आयोजित शिविर में डॉ हर्षा दुबे द्वारा किशोरी बालिकाओं मानसिक स्वास्थ्य विषय पर अलग से कॉउंसलिंग भी की गई। आईबी ग्रुप के सहयोग से सृजन सामाजिक संस्था द्वारा सुपोषण हेतु लगातार विभिन्न आयोजन किये जा रहे हैं। पूरे आयोजन में महेश साहू, श्रीमती सुनीता यादव, दीपक वर्मा एवं सुश्री आरती शांडिल्य का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।